नयी दिल्ली, 30 जनवरी (कड़वा सत्य) उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की 76वीं पुण्यतिथि के अवसर पर यहां राजघाट पर आयोजित सर्वधर्म प्रार्थना सभा में भाग लिया और गांधी समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर गांधी स्मृति एवं दर्शन समिति के उपाध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल भी उपस्थित थे। प्रार्थना सभा में विभिन्न धर्मों के विद्वानों, संतों और प्रतिनिधयों ने
भाग लिया अहिंसा विश्व भारती एवं विश्व शान्ति केंद्र के संस्थापक जैनाचार्य डॉ लोकेश आचार्य ने जैन प्रार्थना और महावीर वाणी प्रस्तुत की।
श्री आचार्य ने कहा कि अहिंसा सिद्धांत कहता है कि हिंसा प्रतिहिंसा को जन्म देती है, युद्ध, हिंसा और आतंकवाद किसी समस्या का समाधान नहीं है। उन्होंने कहा हमें सह अस्तित्व का भाव रखने के साथ साथ और दूसरों के विचारों का सम्मान करना सीखे।
प्रार्थना सभा में बौद्ध, ईसाई, पारसी, बहाई, यहूदी, मुस्लिम, कुरआन शरीफ से पाठ, गुरु ग्रन्थ साहिब से पाठ, शबद कीर्तन व गीता पाठ किए गए।
प्रसिद्ध गायिका साधना सरगम ने भक्ति संगीत प्रस्तुत कर राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी को श्रद्धांजलि अर्पित की।
मनोहर.संजय