नयी दिल्ली, 09 अगस्त (कड़वा सत्य) कृषि रसायन कंपनी धानुका एग्रीटेक ने बड़े नेतृत्व परिवर्तन की घोषणा की है जिसमें कंपनी के अध्यक्ष डॉ आर जी अग्रवाल ने 75 वर्ष की आयु पूरी होने पर पद छोड़ दिया है और उनके स्थान पर श्री एम के धानुका को अध्यक्ष और श्री राहुल धानुका को प्रबंध निदेशक बनाया गया है।
कंपनी ने यहां जारी बयान में कहा कि डॉ़ अग्रवाल को मानद अध्यक्ष बनाया गया है। इससे पहले श्री एम के धानुका कंपनी के उपाध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक और श्री राहुल धानुका संयुक्त प्रबंध निदेशक का पदभार संभाल रहे थे। डॉ. अग्रवाल ने एक गौरवशाली करियर के दौरान धानुका एग्रीटेक को एक अग्रणी कृषि रसायन कंपनी बनाने में महती भूमिका निभाई। स्थापना से लेकर अब तक कंपनी की गौरवपूर्ण यात्रा में अमूल्य योगदान के उपलक्ष में कंपनी के बोर्ड ने डॉ. अग्रवाल को ‘मानद अध्यक्ष ‘ बनाया है। ये नियुक्तियां अब शेयरधारकों की स्वीकृति के लिए भेजी जाएंगी।