नयी दिल्ली 04 मई (कड़वा सत्य) उत्तराखंड की मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य की जंगलों में लगी भीषण आग को रोकने के लिए सख्त उपाय करने तथा चार धाम यात्रा को लेकर आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।
भारतीय जनता पार्टी उम्मीदवारों के समर्थन में चुनाव प्रचार में व्यस्त श्री धामी ने शनिवार को यहाँ उत्तराखंड सदन से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के मध्यम से सभी जिला अधिकारियों तथा संबंधित अन्य अधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि वनाग्नि, चारधाम यात्रा, पेयजल तथा विद्युत आपूर्ति इस वक्त महत्वपूर्ण समस्याएं हैं और इनके समाधान के लिए सभी जरूरी उपाय करने की आवश्यकता है।