नयी दिल्ली, 25 जून (कड़वा सत्य) उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को यहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात कर उन्हें तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी और साथ ही राज्य में चल रही विकास योजनाओं से उन्हें अवगत कराया।
श्री धामी ने श्री मोदी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में उनकी ताजपोशी से देश तरक्की की ऊंची छलांग लगाएगा। मुख्यमंत्री ने इस दौरान श्री मोदी को उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोक देवता महासू मंदिर की प्रतिकृति भी भेंट की।