अंताल्या 23 जून (कड़वा सत्य) तीरंदाजी विश्व कप 2024 स्टेज 3 में भारत के धीरज बोम्मदेवरा ने पुरुषों की रिकर्व स्पर्धा में इटली के माउरो नेस्पोली को हराकर कांस्य पदक अपने नाम किया।
रविवार को तुर्की के अंताल्या में खेले गये मुकाबले में लंदन 2012 के स्वर्ण पदक विजेता इटली के माउरो नेस्पोली को हराकर कांस्य पदक जीता। 22वर्षीय बोम्मदेवरा ने प्लेऑफ मुकाबले में नेस्पोली को 7-3 से हराया था। धीरज बोम्मदेवरा ने पिछले साल भारत के लिए पेरिस 2024 ओलंपिक तीरंदाजी कोटा हासिल किया था।