भरतपुर 20 अक्टूबर (कड़वा सत्य) राजस्थान में भरतपुर संभाग में धौलपुर जिले के बाड़ी क्षेत्र में शनिवार देर रात बस और टैम्पो के टकराने से आठ बच्चों सहित 12 लोगों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बरौली गांव में भात कार्यक्रम में शामिल होकर वापस लौट रहे बाड़ी शहर के गुमट मोहल्ला के रहने वाले इन लोगों का टेम्पों राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या- 11बी पर सुनीपुर गांव के नजदीक एक बस की चपेट में आ गया।
हादसे में कैंपों में सवार 12 लोगो की मौत हो गई । पुलिस ने शवों को बाड़ी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।
सं जोरा
कड़वा सत्य