नयी दिल्ली 12 जनवरी (कड़वा सत्य) यात्री वाहन बनाने वाली कंपनी किआ ने अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी नई सॉनेट की अखिल भारतीय स्तर पर शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 7.99 लाख घोषित की है।
कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि नई सॉनेट की देश भर में 7.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होने वाली विशेष प्रारंभिक कीमत रखी गयी है। दिसंबर 2023 में पेश की गयी नई सॉनेट में 25 सुरक्षा सुविधाएं दी गई हैं, जिसमें 10 ऑटोनॉमस सुविधाओं वाला उत्कृष्ट एडैस और मजबूत 15 हाई-सेफ्टी विशेषताएं शामिल हैं। इस वाहन में 70 से अधिक कनेक्टेड कार सुविधाएं हैं, जैसे कि ‘फाइंड माइ कार विद एसवीएम’ और हिंग्लिश कमांड देता है।