छिंदवाड़ा, 26 मार्च (कड़वा सत्य) मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा से कांग्रेस प्रत्याशी, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के पुत्र नकुलनाथ ने आज अपना नामांकन पत्र जमा किया।
श्री नकुलनाथ ने अपने पिता श्री कमलनाथ की उपस्थिति में अपना नामांकन पत्र जमा किया।
इसके पूर्व श्री नकुलनाथ ने छिंदवाड़ा क्षेत्र में एक रैली भी निकाली। रैली के दौरान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार भी उपस्थित रहे।
आज श्री नकुलनाथ के नामांकन पत्र जमा करने के साथ ही छिंदवाड़ा में एक जनसभा का भी आयोजन किया गया, जिसमें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और श्री सिंघार ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उनसे श्री नकुलनाथ को विजयी बनाने का आह्वान किया।
छिंदवाड़ा लोकसभा क्षेत्र में 19 अप्रैल को मतदान होना है। यहां श्री नकुलनाथ का मुकाबला भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी विवेक बंटी साहू से होने वाला है।
गरिमा
कड़वा सत्य