नयी दिल्ली, 05 फरवरी (कड़वा सत्य) भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा तथा दिल्ली प्रदेश इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने लोगों से भारी संख्या में मतदान करने की अपील की है।
श्री नड्डा ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर बुधवार को लिखा, “पहले मतदान-फिर जलपान…। आज दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान कर रहे समस्त मतदाता भाई-बहनों और विशेषकर पहली बार अपने मताधिकार का उपयोग कर रहे युवा साथियों से अपील करता हूं कि लोकतंत्र के इस महोत्सव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और सशक्त, समृद्ध व ‘विकसित दिल्ली’ बनाने में अपना योगदान दें।”
उन्होंने कहा, ”आपका प्रत्येक वोट लोकतंत्र का सशक्तिकरण करने के साथ भ्रष्टाचार, तुष्टिकरण से मुक्त सरकार बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। प्रदूषणमुक्त और समावेशी विकासपूर्ण दिल्ली बनाने के लिए आपकी भागेदारी अत्यंत महत्वपूर्ण है।”
वहीं श्री सचदेवा ने एक्स पर लिखा, “पहले मतदान, फिर जलपान…। दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों के सभी मतदाता भाई-बहनों से आग्रह है कि लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। अब समय आ गया है कि भ्रष्टाचार, घोटालों और झूठी राजनीति को समाप्त कर सुशासन, विकास और एक स्थिर, पारदर्शी व ईमानदार सरकार को चुना जाए। आपका एक वोट न केवल दिल्ली को विश्वस्तरीय राजधानी बनाने में योगदान देगा, बल्कि युवाओं के उज्ज्वल भविष्य, महिलाओं की सुरक्षा, आधारभूत संरचना के विकास और ‘विकसित दिल्ली’ संकल्प को साकार करने में भी सहायक होगा। अपने मताधिकार का शत-प्रतिशत प्रयोग करें और लोकतंत्र को सशक्त बनाएं।”
संतोष.
कड़वा सत्य