नयी दिल्ली 17 सितंबर (कड़वा सत्य) केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने मंगलवार को वैश्विक खाद्य विनियामक शिखर सम्मेलन (जीएफआरएस) 2024 के प्रतीक चिह्न और पुस्तिका का अनावरण किया।
श्री नड्डा ने कहा कि खाद्य सुरक्षा लंबे समय से अंतरराष्ट्रीय प्रयासों का केंद्र रही है, लेकिन वैश्विक आबादी के स्वास्थ्य और कल्याण को सुनिश्चित करने के लिए उससे जुड़े प्रयासों को प्राथमिकता दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि शिखर सम्मेलन खाद्य नियामकों का एक वैश्विक मंच तैयार करेगा, जहां खाद्य मूल्य श्रृंखला में खाद्य सुरक्षा प्रणालियों और नियामक ढांचे को मजबूत करने पर विचारों का आदान-प्रदान किया जायेगा। यह शिखर सम्मेलन 19 से 21 सितंबर तक भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) आयोजित कर रहा है।