नयी दिल्ली, 30 जनवरी (कड़वा सत्य) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने यमुना नदी में प्रदूषण को लेकर आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल के हरियाणा सरकार पर आरोप लगाए जाने की आज भर्त्सना करते हुए कहा कि वह अपने अपराध को छिपाने के लिए दिल्लीवासियों में डर फैला रहे हैं।
भाजपा अध्यक्ष श्री नड्डा ने आज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इन्फोइनडेटा के ट्वीट को टैग करते हुए एक ट्वीट किया। श्री नड्डा ने यमुना के प्रदूषण के बारे में आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल द्वारा हरियाणा सरकार पर झूठा आरोप लगाने की आलोचना करते कहा कि इन्फोइनडेटा के इन्फोग्राफ़िक यमुना नदी के प्रदूषण पर “आप-दा” का आरोप-प्रत्यारोप आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल की अक्षमता, कुशासन और कुव्यवस्था का पर्दाफाश कर दिया है। केजरीवाल अपने राजनीतिक लाभ लेने के लिए दिल्लीवासियों में डर फैला रहे हैं, इसके लिए उन्हें हरियाणा और दिल्ली की जनता से माफी मांगनी चाहिए।