नयी दिल्ली, 14 जून (कड़वा सत्य) रसायन और उर्वरक मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने शुक्रवार को मंत्रालय के अधिकारियों को इस क्षेत्र के उद्योगों को कारोबार के लिए सुविधा प्रदान करने, निर्यात को प्रोत्साहित करने तथा कौशल सुधार को प्रोत्साहित करने को कहा।
श्री नड्डा ने यहां अपने इस विभाग की समग्र समीक्षा के लिए अधिकारियों के साथ एक बैठक की और विभाग की 100 दिन की कार्ययोजना के लक्ष्यों को हासिल करने पर जोर दिया। रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय की एक विज्ञप्ति के अनसार समीक्षा बैठक में रसायन और उर्वरक राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल भी उपस्थित थीं।