नयी दिल्ली, 13 सितंबर (कड़वा सत्य) खादी एवं ग् ोद्योग आयोग ने ‘नये भारत की नयी खादी’ को नयी ऊंचाई पर पहुंचाने के लिए राष्ट्रीय फैशन संस्थान (निफ्ट) के साथ ‘खादी उत्कृष्टता केंद्र ’ स्थापित करने के एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये हैं।
खादी आयोग के अध्यक्ष मनोज कुमार ने शुक्रवार को यहां बताया कि खादी को ‘वैश्विक ब्रांड’ के रूप में विकसित करने के लिए यह निफ्ट के साथ समझौता क्रांतिकारी कदम है। उन्होंने कहा कि नये भारत की नयी खादी को नयी ऊंचाइयों पर पहुंचाने के लिए तथा घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में इसकी पहुंच बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये हैं। उन्होंने बताया कि खादी की गुणवत्ता और ब्रांड को सशक्त करने के लिए आयोग अगले तीन वर्षों में करीब 25.17 करोड़ रुपये खर्च करेगा।