नई दिल्ली 02 जून (कड़वा सत्य) कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने आज कहा कि देश के व्यापारियों और लघु उद्योगों सहित व्यापारिक समुदाय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल को लेकर बेहद न्वित है।
कैट के राष्ट्रीय महामंत्री और चांदनी चौक से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवार प्रवीन खंडेलवाल ने रविवार को कहा कि व्यापारी वर्ग देश के व्यापार और अर्थव्यवस्था के लिए आगामी पांच वर्षों को बेहद महत्वपूर्ण मान रहे हैं। श्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले वर्षों में देश के छोटे व्यापारियों के लिए अनेक महत्वपूर्ण कदम उठाये हैं, जिनसे देश में व्यापार में वृद्धि हुई है और इसी नीति के आगे भी जारी रहने की उम्मीद है ।
श्री खंडेलवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने के दृष्टिकोण के अनुरूप आने वाले वर्षों में व्यापार के अनेक क्षेत्रों में महत्वपूर्ण प्रगति की उम्मीद है। घरेलू व्यापार और अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने, भारत के वैश्विक निर्यात में हिस्सेदारी सुधारने ओपी और कर संरचना को सरल बनाने के लिए नई पहल तथा व्यापार एवं लघु उद्योग के लिए नीतिगत समर्थन और महत्वपूर्ण कदम की है ताकि कर अनुपालन आसानी से हो और सरकार के राजस्व में वृद्धि हो सके तथा जिसके बल पर भारत विश्व में तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन सके। प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में वर्तमान में सकारात्मक माहौल और अपेक्षित राजनीतिक स्थिरता को देश के मजबूत विकास की कुंजी माना जा रहा है। बुनियादी ढांचे के विकास और पूंजीगत व्यय की गति जारी रहने की उम्मीद है, जो बाजारों में वित्तीय तरलता सुनिश्चित करेगा और उपभोक्ताओं की क्रय शक्ति को बढ़ाएगा।
उन्होंने कहा कि व्यापारियों को बिजली, बुनियादी ढांचा, रियल एस्टेट और पर्यटन क्षेत्रों में महत्वपूर्ण कदम उठाये जाने की उम्मीद है वहीं छोटे व्यापारियों के व्यापार को आधुनिक तरीक़ों से जोड़े जाने तथा व्यापार के नए अवसर पैदा करने पर भी ज़ोर रहने की उम्मीद है। यह देश में व्यापार वृद्धि को बढ़ावा देंगे और वैश्विक निवेश को आकर्षित करेंगे। यह श्री मोदी की मेक इन इंडिया और आत्मनिर्भर भारत पहलों के अनुरूप है। नवीन विचारों वाले युवाओं के लिए समर्थन नीतियों की भी उम्मीद है, जिससे स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत किया जा सके। इसके अलावा, महिलाओं की वित्तीय साक्षरता और महिलाओं का सशक्तिकरण प्राथमिकता पर रहेगा ताकि देश की अधिक से अधिक महिलाएं आत्मनिर्भर बन सकें और अर्थव्यवस्था का एक मज़बूत स्तंभ बन कर उभरें।
श्री खंडेलवाल का मानना है कि ये सभी कदम मिलकर व्यापार और अर्थव्यवस्था को मजबूत करेंगे, और भारत अगले पांच वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक शक्तिशाली राष्ट्र के रूप में उभरेगा।
कड़वा सत्य