नयी दिल्ली 22 जनवरी (कड़वा सत्य) देश में अब टेलीफोन ग्राहकों की संख्या में कमी आने लगी है क्योंकि नवंबर 2024 में कुल टेलीफोनधारकों की संख्या 118.71करोडृ रही है जो अक्टूबर 2024 की तुलना में 0.10 प्रतिशत कम है।
दूरसंचार नियामक ट्राई द्वारा आज यहां जारी मासिक आंकड़ों के अनुसार नवंबर 2024 में ब्रांडबैंड ग्राहकों की कुल संख्या 94.47 करोड़ रही है जिसमें वायरलेस ग्राहकों की संख्या 90.37 करोड़ से अधिक और वायरलाइन ग्राहकों की संख्या 4.9 करोड़ से अधिक रही है।