अबूजा, 07 मार्च (कड़वा सत्य) नाइजीरिया के बेनू राज्य में मिलिशिया समूहों के बीच घातक संघर्ष में 40 से ज्यादा लोगों के मौत होने के बाद मंगलवार को सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है।
नाइजीरिया की आधिकारिक समाचार एजेंसी (एनएएन) ने विश्वसनीय सैन्य स्रोत के हवाले से अपनी रिपोर्ट में बताया कि बेन्यू के उकुम स्थानीय सरकारी क्षेत्र के गबागीर समुदाय में शुरू हुई यह झड़प बुधवार तक जारी रही। इस संघर्ष में कथित रूप से स्थानीय लोग फंस गए थे, क्योंकि क्षेत्र में अज्ञात मिलिशिया समूहों के बीच संघर्ष तेज हो गया था। पीड़ितों में अधिकांश रूप से प्रतिद्वंद्वी मिलिशिया समूहों के सदस्य शामिल थे।