अबुजा, 19 फरवरी (कड़वा सत्य) नाइजीरिया के दक्षिण-पूर्वी राज्य एबोनी में इस साल की शुरुआत से लेकर अब तक लासा बुखार से कम से कम 10 लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। एबोनी राज्य के स्वास्थ्य मंत्रालय के रोग निगरानी अधिकारी सैम्पसन ओरोग्वु ने कहा, “इस प्रकोप ने अत्यधिक संक्रामक बीमारी के प्रसार को रोकने के लिए सरकार और संबंधित भागीदारों द्वारा तत्काल सहयोगात्मक प्रयासों के लिए विवश किया है।”
उन्होंने कहा कि मृतकों में एक गर्भवती महिला और दो बच्चे शामिल हैं। उन्होंने कहा, “चार जनवरी से 16 फरवरी तक कम से कम 25 लोग संक्रमित हुए, जिनमें दो स्वास्थ्यकर्मी भी शामिल हैं।”
राज्य के प्रमुख महामारी विज्ञानी ओगबोना नवाम्बेके ने जोखिम कारकों की निगरानी बढ़ाने के लिए रसद के प्रावधान का आह्वान किया और बीमारी के प्रसार को रोकने के लिए झाड़ियों को जलाने और चूहों को खाने या किसी संक्रमित व्यक्ति द्वारा छूई गई किसी भी सतह को नहीं छूने की सलाह दी।
उल्लेखनीय है कि लासा बुखार चूहों के मूत्र या मल से दूषित भोजन या घरेलू वस्तुओं के माध्यम से मनुष्यों में फैलने वाली बीमारी है। कथित तौर पर यह तब फैलता है, जब चूहों की लार, मूत्र और मल इंसानों के संपर्क में आते हैं।
नाइजीरिया सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल के अनुसार, 2023 में लासा बुखार के 1,227 पुष्ट मामलों में से कम से कम 219 मौतें दर्ज की गई हैं।
संतोष