इंदौर 14 जनवरी (कड़वा सत्य) गुलबदीन नाइब के 57 रनों के अर्धशतक की बदौलत अफगानिस्तान ने रविवार को दूसरे टी-20 मुकाबले में खराब शुरुआत के बाद भारत को जीत के लिए 173 रनों का लक्ष्य दिया है।
आज यहां होल्कर स्टेडियम में टॉस जीतकर भारत ने अफगानिस्तान को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की टीम को शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने तीसरे ही ओवर में रहमनुल्लाह गुरबाज 14 रन के रूप में अपना पहला विकेट गंवा दिया। इसके बाद कप्तान इब्राहिम जारदान आठ बनाकर पवेलियन लौट गये। सातवें ओवर में अजमतुल्लाह उमरजई भी दो रन बनाकर आउट हो गये।