रोम, 13 मई (कड़वा सत्य) सातवीं वरीयता प्राप्त चीन की महिला टेनिस खिलाड़ी झेंग किनवेन ने सोमवार को डब्ल्यूटीए 1000 रोम मास्टर्स के चौथे दौर में पूर्व विश्व नंबर वन जापान की नाओमी ओसाका को 6-2, 6-4 से हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंच गयी है।
चीनी खिलाड़ी किनवेन ने डब्ल्यूटीए 1000 श्रृंखला में अपनी छाप छोड़ी है। वह अपने करियर में चार बार इस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल तक पहुंची है।
मैच के बाद झेंग किनवेन ने कहा कि मुझे यहां इटली में खेलना पसंद है। उन्होंने कहा, “मुझे पता है कि उसे हराना हमेशा कठिन होता है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि यह किस स्तर पर है क्योंकि वह पहले भी ग्रैंड स्लैम खिताब जीत चुकी है।”
उन्होंने ओसाका के सम्मान में कहा, “मां बनने के बाद वापस आना आसान नहीं है। ऐसे खिलाड़ी के लिए मेरे मन में हमेशा बहुत सम्मान है।”
उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि आज मैंने कोर्ट पर अपना सब कुछ झोंकने का प्रयास किया।” उन्होंने कहा, “मुझे वास्तव में खुद पर गर्व है।”
कड़वा सत्य