नयी दिल्ली, 16 जनवरी (कड़वा सत्य) मुंबई हवाई अड्डे पर यात्रियों द्वारा सड़क पर खाना खाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने इंडिगो एयरलाइन और मुंबई के छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को ‘कारण बताओ नोटिस’ जारी कर 24 घंटे में जवाब मांगा है।
सूत्रों के अनुसार वीडियो वायरल होने की बात संज्ञान में आते ही नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बीती मध्य रात्रि को मंत्रालय के सभी अधिकारियों के साथ बैठक की। देर रात नागरिक उड्डयन मंत्रालय के ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी (बीसीएएस) ने इंडिगो और मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (एमआईएएल) को ‘कारण बताओ नोटिस’ जारी किया।