नयी दिल्ली 29 अक्टूबर (कड़वा सत्य) केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को यहां जनगणना भवन में सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा का अनावरण और नागरिक पंजीकरण प्रणाली मोबाइल एप्लीकेशन का शुभारंभ किया।
श्री शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “सरदार साहब ने देश को एकता के सूत्र में पिरोकर मजबूत भारत की नींव रखी। राष्ट्रहित के लिए संघर्ष और त्याग के प्रतीक लौहपुरुष की यह प्रतिमा देश में लोकतांत्रिक मूल्यों की स्थापना के प्रति उनके अटूट समर्पण का प्रतीक बन सभी को प्रेरणा देती रहेगी।”
एक अन्य पोस्ट में केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के डिजिटल इंडिया के दृष्टिकोण के तहत नागरिक पंजीकरण प्रणाली मोबाइल एप्लीकेशन की शुरूआत प्रौद्योगिकी को शासन के साथ जोड़ने की एक महत्वपूर्ण पहल है। उन्होंने कहा कि इस एप्लीकेशन से नागरिक कहीं से भी अपने राज्य की आधिकारिक भाषा में जन्म और मृत्यु के लिए पंजीकरण कर सकेंगे, जिससे पंजीकरण के लिए ज़रूरी समय में काफी कमी आएगी।
,
कड़वा सत्य