नयी दिल्ली, 19 मार्च (कड़वा सत्य) भारतीय टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल कनाडा के गैब्रियल डायलो को हराकर मियामी ओपन के अंतिम क्वालीफाइंग दौर में पहुंच गए है।
सोमवार रात खेले गये मुकाबले में नागल ने मियामी ओपन के अपने पदार्पण में बेहतरीन खेल का मुजाहिरा करते हुए पहले दौर के क्वालीफायर मुकाबले में सातवें गेम में ब्रेक प्वाइंट बचाने के बाद पहले सेट के टाईब्रेकर में बाजी मारी। वह दूसरे सेट में भी कनाडाई खिलाड़ी पर हावी रहे। उन्होंने पहले और सातवें दोनों गेम में कनाडा के ग्रैब्रियल डायलो की सर्विस तोड़ दी। नागल ने कनाडा के गैब्रियल डायलो को 7-6(7-3), 6-2 से हराया।