वाशिंगटन, 11 जनवरी (कड़वा सत्य) अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अगर वह 2024 में अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में दूसरे कार्यकाल के लिए चुने जाते हैं, तो उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) के प्रति उनकी प्रतिबद्धता अमेरिका के साथ उसके व्यवहार पर निर्भर करेगा।
श्री ट्रम्प ने बुधवार को आयोवा में एक टाउन हॉल कार्यक्रम के दौरान कहा, “यह इस बात पर निर्भर करेगा कि वे हमारे साथ उचित व्यवहार करते हैं या नहीं। अमेरिका का फायदा ही उठाया गया है।”