नयी दिल्ली 15 जुलाई (कड़वा सत्य) केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार को यहां नारकोटिक्स समन्वय केंद्र की 7वीं शीर्षस्तरीय बैठक की अध्यक्षता करेंगे।
गृह मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि गृह मंत्री राष्ट्रीय नारकोटिक्स हेल्पलाइन ‘मानस’ की शुरुआत और श्रीनगर में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के क्षेत्रीय कार्यालय का उद्घाटन भी करेंगे। वह ब्यूरो की ‘वार्षिक रिपोर्ट 2023’ और ‘नशामुक्त भारत’ पर एक विस्तृत विवरण भी जारी करेंगे। इस बैठक का उद्देश्य भारत में मादक पदार्थों की तस्करी और इनके दुरुपयोग से निपटने में शामिल विभिन्न केन्द्रीय और राज्य सरकार की एजेंसियों के प्रयासों में समन्वय और तालमेल स्थापित करना है।