नारायणपुर 24 मई (कड़वा सत्य )छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में गुरुवार को जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में सात नक्सलियों के मारे जाने के बाद शुक्रवार की सुबह दोनों पक्षों के बीच फिर आमना-सामना हुआ ।
आधिकारिक सूत्राें के मुताबिक मुठभेड़ उस समय फिर शुरू हुई , जब जवान कल मारे गये नक्सलियों के शवों को लेकर लौट रहे थे। इस दौरान अचानक नक्सलियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में जवानों ने भी गोलियां चलायी जिससे एक और नक्सली ढेर हो गया।
उन्होंने बताया कि मुठभेड़ अभी जारी है।
सं अशोक
कड़वा सत्य