नयी दिल्ली 07 मार्च ( ) उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा है कि अंतर्राष्ट्रीय नारी दिवस समाज के हर क्षेत्र में महिलाओं के अटूट संकल्प, असीम करुणा और निरंतर संकल्प के साथ दिए गए अमूल्य योगदान का उत्सव मनाने का दिन है।
श्री धनखड़ ने अंतर्राष्ट्रीय नारी दिवस की पूर्व संध्या पर बृहस्पतिवार को यहां जारी एक संदेश में कहा कि महिलाओं के लिए समान अधिकार और अवसर सुनिश्चित करके अधिक समावेशी और समृद्ध समाज का मार्ग प्रशस्त किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि नारी शक्ति वंदन अधिनियम का पारित होना इस दिशा में एक युगांतकारी विकास है जो बेटियों और बहनों को उनका अधिकार देता है।