नयी दिल्ली 05 जनवरी (कड़वा सत्य) नेशनल रियल एस्टेट डिवेलपमेंट काउंसिल (नारेडको) का दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन में 2 फरवरी से राजधानी में आयोजित किया जायेगा।
नारेडको के राष्ट्रीय अध्यक्ष जी हरिबाबू ने आज यहां संवाददाता सम्मेलन में यह घोषणा करते हुये कहा कि दो और 3 फरवरी को 16वें राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है जिसकी थीम “रियल एस्टेट की बदलती तस्वीर” है। यह सम्मेलन प्रमुख हितधारकों को एक प्लेटफॉर्म पर लाएगा। इनमें सरकारी अधिकारी, इंडस्ट्री के दिग्गज और निवेशक शामिल होंगे। राष्ट्रीय सम्मेलन में इन हितधारकों को भारतीय रियल एस्टेट सेक्टर के विकास और बदलाव की गतिशालता को समझने का अवसर मिलेगा।