नयी दिल्ली 22 मई (कड़वा सत्य) राजधानी दिल्ली के स्कूलों और अस्पतालों के बाद अब दिल्ली में सत्ता तथा सुरक्षा के महत्वपूर्ण स्तंभ माने जाने वाले नार्थ ब्लॉक को बम से उड़ाने की बुधवार को धमकी दी गयी हालांकि भवन की जांच के बाद पुलिस ने इस ई-मेल को फर्जी करार दिया।
सूत्रों ने बताया कि केन्द्रीय गृह तथा वित्त मंत्रालय के कार्यालय वाले भवन नार्थ ब्लॉक को बम से उडाने से संबंधित एक ई-मेल बुधवार को एक अधिकारी को भेजा गया था। अधिकारी ने इसकी जानकारी पुलिस को दी जिसके बाद समूचे भवन की जांच और खोज बीन की गयी। जांच में किसी तरह की संदिग्ध चीज नहीं मिलने के बाद पुलिस ने कहा कि यह ई-मेल फर्जी था।
इससे पहले जांच और खोज बीन के लिए हरकत में आयी पुलिस ने गृह मंत्रालय और वित्त मंत्रालय के कार्यालयों को खाली करा लिया था।
दिल्ली में कुछ दिन पहले करीब सौ स्कूलों और अस्पतालों को भी बम से उड़ाने की धमकी भरे ई-मेल मिल चुके हैं लेकिन अभी तक ये सभी फर्जी साबित हुए हैं।
.
कड़वा सत्य