नयी दिल्ली, 28 सितंबर (कड़वा सत्य) दिल्ली की मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी (आप) की वरिष्ठ नेता आतिशी ने शनिवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर से करवाया गया निगम की स्थायी समिति के सदस्य का चुनाव गैर-कानूनी, गैर-संवैधानिक और गैर-लोकतांत्रिक है।
सुश्री आतिशी ने आज कहा,“ भाजपा ने शुक्रवार को निगम की स्थायी समिति के छठें सदस्य के चुनाव करवाए। यह चुनाव गैर-कानूनी, गैर-संवैधानिक और गैर-लोकतांत्रिक है।”उन्होंने कहा कि दिल्ली के नगर निगम को चलाने के लिए भारत के संसद ने दिल्ली नगर निगम एक्ट 1957 पारित किया हुआ है। इसके तहत निगम की बैठक का समय,स्थान और तारीख सिर्फ और सिर्फ मेयर तय कर सकते है। जब भी निगम की बैठक होगी, तो उसकी अध्यक्षता महापौर करेंगे और उनकी अनुपस्थिति रही तो उपमहापौर अध्यक्षता करेंगे। लेकिन भाजपा को संविधान से, नियम-कानूनों से कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता है। भाजपा को लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाने से कोई फर्क नहीं पड़ता है।