कोलकाता 21 जनवरी (कड़वा सत्य) इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर ने मंगलवार को कहा निचले क्रम के बल्लेबाज हमारी टीम की मजबूत कड़ी है।
आज यहां बुधवार को होने वाले मैच से पहले संवाददाता सम्मेलन में बटलर ने अपनी एकादश और पहले मैच की रणनीति के बारे में बातचीत के दौरान उन्होंने कहा हमारी टीम के गेंदबाज भी अच्छी बल्लेबाजी कर लेते है जोकि टीम की मजबूत कड़ी हैं। उन्होंने कहा कि जोफ्रा आर्चर और मार्क वुड पहले टी-20 मैच में तेज गेंदबाजी की अगुवाई करेंगे, जबकि सॉल्ट और डकेट पारी की शुरुआत करेंगे।