मुंबई, 28 मई (कड़वा सत्य) एमके इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स लिमिटेड (ईआईएमएल) का अनुमान है कि भारत में शेयर बाजारों का ध्यान इस समय आम चुनाव के संभावित परिणामों पर है और आगे नीतिगत निरंतरता बने रहने के साथ-साथ भूमि और श्रम बजार के नियम कायदों तथा न्यायपालिका में बड़े सुधारों के साथ बाजारों में उत्साह को बल मिलेगा।
एमके ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज की अनुषंगी ईआईएमएल ने मंगलवार को मीडिया वेबिनार में वित्त वर्ष 2024-25 और वित्त वर्ष 2025-26 में वित्तीय बाजार की संभावनाओं पर प्रस्तुति में कहा कि सूचीबद्ध कंपनियों के लाभ में 15 प्रतिशत की अपेक्षित वृद्धि के साथ उम्मीद है कि दिसंबर 2024 तक भारतीय निफ्टी 24,500 तक, दिसंबर 2025 तक 26,500 के स्तर को पार कर जाएगा।