मुंबई 22 अक्टूबर (कड़वा सत्य) देश की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) के तहत जारी किए गए शेयर के अपने निर्गम मूल्य से करीब डेढ़ प्रतिशत की छूट के साथ शेयर बाजार में आज सूचीबद्ध होने से निवेशकों को भारी झटका लगा है।
शेयर बाजार से मंगलवार को प्राप्त जानकारी के अनुसार, बीएसई पर यह शेयर 1931 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ जबकि इसका निर्गम मूल्य 1960 रुपये था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर यह 1934 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। हुंडई के 27870 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को 2.3 गुना बुकिंग मिली। हालांकि इसे पूर्ण अभिदान केवल अंतिम दिन ही प्राप्त हुआ। इसका मूल्यांकन पूरी तरह से तय है और चूंकि यह इश्यू पूरी तरह से ओएफएस है इसलिए कंपनी को इससे कोई आय नहीं मिलेगी।