मुंबई 03 जून (कड़वा सत्य) शेयर बाजार के बाजार रिकार्ड स्तर पर पहुंचने से निवेशकों के बल्ले बल्ले हो गये और एक ही दिन में 1378700 करोड़ रुपये से अधिक की कमायी हो गयी।
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 2507 अंकों की तेजी लेकर पहली बार 76 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार करते हुये 76468.78 अंक पर पहुंच गया। इस तेजी में बीएसई का बाजार पूंजीकरण पिछले कारोबारी दिवस के 41212811.14 करोड़ रुपये की तुलना में 1378700.40 करोड़ रुपये की बढ़त लेकर 42591511.54 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
इस तरह से निवेशकों की एक ही दिन में 1378700 करोड़ रुपये की कमायी हो गयी।
शेखर
कड़वा सत्य