नयी दिल्ली, 05 सितंबर (कड़वा सत्य) छत्तीसगढ़ के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन ने गुरुवार को निवेशकों को राज्य में आकर्षित करने के लिए बेहतर नीतियों एवं बुनियादी ढांचे के विकास पर राज्य सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराया और कहा कि निवेश के लिए छत्तीसगढ़ सर्वश्रेष्ठ राज्य है।
श्री देवांगन ने आज यहां केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल की अध्यक्षता में आयोजित ‘उद्योग समागम’ सम्मेलन में भाग लिया। सम्मेलन में सभी राज्यों के उद्योग मंत्री और प्रतिनिधि सम्मिलित हुए तथा देश भर के उद्योगपतियों, उद्यमियों और निवेशकों ने व्यापार, उद्योग और आर्थिक विकास से जुड़े प्रमुख मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की।