बैंकॉक 28 मई (कड़वा सत्य) भारतीय मुक्केबाज निशांत देव ने मंगलवार को विश्व ओलंपिक बॉक्सिंग क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट 2024 में मंगोलियाई प्रतिद्वंद्वी को सिर्फ दो मिनट में हराकर प्री-क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया, वहीं अभिनाश जामवाल 63.5 किग्रा वर्ग में समान अंक के बावजूद हार का सामना करना पड़ा।
थाईलैंड के बैंकॉक में हुई स्पर्धा में निशांत देव ने शुरुआत मंगोलिया के ओटगोनबटार बयाम्बा-एर्डेन के खिलाफ मुक्कों की बारिश के साथ की और पहले ही मिनट में स्टैंडिंग काउंट को मजबूर कर दिया। जैब और क्रॉस हुक के संयोजन से एक और स्टैंडिंग काउंट हुआ और रेफरी ने राउंड 1 में 58 सेकंड शेष रहते हुए प्रतियोगिता (आरएससी) रोक दी।