पल्लेकेले 09 फरवरी (कड़वा सत्य) पथुम निसंका के तूफानी दोहरे शतक और अविष्का फर्नांडो की 88 रनों की अर्धशतकीय पारी की बदौलत श्रीलंका ने शुक्रवार को पहले एकदिवसीय मैच में अफगानिस्तान को जीत के लिए 382 रनों का लक्ष्य दिया है।
आज यहां टॉस जीतकर अफगानिस्तान ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की पथुम निसंका और अविष्का फर्नांडो की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए रिकार्ड 182 रनों की साझेदारी की। निसंका ने तूफानी अंदाज में 138 गेंदों में 19 चौके और आठ छक्को की मदद से नाबाद 210 रन बनाये।