नयी दिल्ली 06 जुलाई (कड़वा सत्य) केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की मेडिकल काउंसलिंग कमेटी ने अभी तक वर्ष 2024 के लिए राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) यूजी और पीजी की काउंसलिंग कार्यक्रम अभी घोषित नहीं किया है।
मंत्रालय ने शनिवार को यहां बताया कि स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय के तहत चिकित्सा प र्श समिति (एमसीसी) ने अभी तक वर्ष 2024 के लिए नीट यूजी और पीजी पाठ्यक्रमों की काउंसलिंग अनुसूची अधिसूचित नहीं की है।
मंत्रालय के अनुसार नीट यूजी और पीजी के लिए काउंसलिंग कार्यक्रम की घोषणा एमसीसी अपनी वेबसाइट पर परीक्षा प्रक्रिया पूरी होने और राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग
की सीट बंटवारे को अंतिम रूप देने के आधार पर की जाती है। वर्ष 2024 के लिए एनएमसी यूजी और पीजी सीटों के लिए जुलाई के तीसरे सप्ताह तक यूजी सीट बंटवारे और अगस्त के मध्य तक पीजी सीट बंटवारे को अंतिम रूप दे देगा। इसके पश्चात एमसीसी काउंसलिंग कार्यक्रम अधिसूचित करेगा।
सत्या.
कड़वा सत्य