नयी दिल्ली, 18 जुलाई (कड़वा सत्य) उच्चतम न्यायालय ने गुरुवार को कहा कि स्नातक स्तर की मेडिकल और अन्य पाठ्यक्रमों में दाखिले से संबंधित राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट यूजी) 2024 परीक्षा शुरू होने से पहले इसके प्रश्न पत्र सार्वजनिक होने की बात स्वीकार की गई।
मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ ,न्यायमूर्ति जे बी पारदीवाला और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा की पीठ ने सुनवाई के दौरान इस बात पर भी जोर दिया कि दोबारा परीक्षा इस ठोस आधार पर होनी चाहिए कि पूरी परीक्षा प्रभावित हुई है।