नयी दिल्ली 09 सितंबर (कड़वा सत्य) पैरालिंपिक के समापन पर रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक-अध्यक्ष नीता एम. अंबानी ने एथलीटों को बधाई दी।
श्रीमती नीता अंबानी ने कहा, “मुझे भारत के एथलीटों पर गर्व है। पेरिस पैरालंपिक 2024 को समापन हो गया है और हमने अब तक के सबसे अधिक 29 पदक जीते हैं जिनमें 7 स्वर्ण पदक हैं। यह भी एक नया कीर्तिमान है। आपने न केवल रिकॉर्ड तोड़े हैं, बल्कि बाधाओं को भी पार किया है। आपकी प्रतिभा और दृढ़निश्चय के बल पर हमने कई सफलताएँ अर्जित की हैं, भारत का मान विश्व में और बढ़ा है”