कीर्तिपुर 05 मार्च (कड़वा सत्य) माइकल लेविट 54 रनों की अर्धशतकीय पारी, कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स के 48 रन और इसके बाद अंतिम ओवर में टिम वान डेर गुग्टेन के पांच गेंदों में 21 रनों की आतिशी पारी की बदौलत नीदरलैंड्स ने मंगलवार को ट्राई सीरीज के फाइनल में नेपाल को चार विकेट से हरा दिया है।
नीदरलैंड्स ने 185 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए अच्छी शुरुआत की। माइकल लेविट मैक्स ओ’डॉड की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 84 रन जोड़े। माइकल लेविट ने 29 गेंदों में 54 रन बनाये। वहीं मैक्स ओ डॉड ने 22 रनों की पारी खेली। विक्रमजीत सिंह 29 रन, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट ने 29 गेंदों में 48 रन बनाये। इसके बाद आखिरी ओवरों में टिम वान डेर गुग्टेन ने पांच गेंदों में 21 रनों की आतिशी पारी खेलते हुए नीदरलैंड्स को 19.3 ओवर में छह विकेट पर 189 रन बनाकर जीत दिला दी।