लखनऊ 13 अक्टूबर (कड़वा सत्य) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता नीरज सिंह को उत्तर प्रदेश कलारीपयट्टू एसोसिएशन का अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित किया गया है जबकि महासचिव प्रवीण गर्ग होंगे।
एसोसियेशन की विशेष जनरल बॉडी मीटिंग और 2024 से 2028 टर्म का चुनाव रविवार को यहां एक होटल में किया गया। सेंट जोसेफ स्कूल के डायरेक्टर अनिल अग्रवाल, आनंदी मैजिक वर्ल्ड डायरेक्टर राहुल गुप्ता, एसआर इंस्टीट्यूट डायरेक्टर पीयूष सिंह चौहान को उपाध्यक्ष, एक्स डिप्टी डायरेक्टर जनरल स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया सारस्वत को एडवाइजरी कमिटी चेयरमैन,अंशु माली शर्मा और भगवत पटेल, अनिमेष सक्सेना को वाइस चेयरमैन, प्रियंका अग्रवाल सीईओ, प्रमोशन एंड डेवलपमेंट कमेटी चेयरमैन राजीव श्रीवास्तव, अपर्णा मिश्रा को वाइस चेयरमैन, सौम्य गर्ग को कार्यकारी सचिव बनाया गया है।