मुंबई, 22 जनवरी (कड़वा सत्य) बॉलीवुड अभिनेता नील नितिन मुकेश ने राम लला की मूर्ति की तस्वीर के साथ सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट शेयर की है।
अयोध्या में राम जन्मभूमि स्थल पर श्री राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बीच, बॉलीवुड सेलेब्स की तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही है।
नील नितिन मुकेश ने राम लला की मूर्ति की तस्वीर के साथ सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट शेयर की है। तल्वीर में उन्होंने लिखा है,जय श्री राम, राम जन्म भूमि, अयोध्या राम मंदिर के उद्घाटन के इस ऐतिहासिक क्षण के लिए सभी को हार्दिक बधाई।राम भक्तों की तीन पीढ़ियों से, मुकेश परिवार बड़ी विनम्रता के साथ भगवान को नमन करता है।50 साल पहले मुकेश जी पहले प्लेबैक सिंगर थे जिन्होंने संपूर्ण रामायण को अपनी आवाज में रिकॉर्ड किया था।मेरे पिता नितिन मुकेश जी को संपूर्ण सुंदरकांड गाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है।हम अपने जीवन में इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बनने के लिए भाग्यशाली हैं। भारतीय होने के नाते हमें बहुत गर्व है।
प्रेम