नयी दिल्ली 13 फरवरी (कड़वा सत्य) नुक्कड़ नाटक जनजागरण तथा कुरीतियों को प्रदर्शित करते हुए उसमें बदलाव लाने का सशक्त माध्यम है।
ये बातें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) के राष्ट्रीय सह-संगठन मंत्री प्रफुल्ल अकांत ने मंगलवार को कहीं। दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के कला संकाय में आयोजित तीन दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम मदारी ‘मदारी’ के शुभारम्भ के मौके पर उन्होंने कहा कि नुक्कड़ नाटक की परंपरा बहुत पुरानी रही है और नाट्य जीवन का अंग है। नुक्कड़ नाटक ने स्वतंत्रता आंदोलन में भी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। नुक्कड़ नाटक जनजागरण का तथा कुरीतियों को प्रदर्शित करते हुए उसमें बदलाव लाने का सशक्त माध्यम है। उन्होंने उम्मीद जतायी कि मदारी कार्यक्रम विद्यार्थियों में नाटक के माध्यम से जनजागरण का काम करेगा।