वाशिंगटन, 26 जुलाई (कड़वा सत्य) अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने प्रतिज्ञा की है कि वह इजरायल हमास युद्ध के बीच गाजा की पीड़ा पर चुप नहीं बैठेंगी।
सुश्री हैरिस ने गुरुवार को इजरायली प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के सामने अपनी गंभीर चिंता व्यक्त की और उनसे कहा कि यह आधिकारिक युद्धवि समझौता करने का उचित समय है।
श्री नेतन्याहू के साथ अपनी मुलाकात के बाद प्रेस ब्रीफिंग के दौरान डेमोक्रेटिक पार्टी की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस ने संवाददाताओं से कहा, “इजरायल को अपनी रक्षा करने का अधिकार है और वह ऐसा कैसे करती है, यह मायने रखता है।’ पिछले नौ महीनों में गाजा में जो हुआ वह विनाशकारी है।”
उन्होंने आगे कहा, “मृत बच्चों और सुरक्षा के लिए भागने वाले हताश भूखे लोगों की तस्वीरें, कभी-कभी दूसरी, तीसरी या चौथी बार विस्थापित होने की तस्वीरें। हम इन त्रासदियों से मुंह नही मोड़ सकते। हम खुद को पीड़ा के कारण सुन्न नहीं होने दे सकते।” और मैं चुप नहीं रहूंगी।”
सैनी अशोक
कड़वा सत्य