उदयपुर 29 जनवरी (कड़वा सत्य) राजस्थान में झीलों की नगरी उदयपुर में आयोजित नेत्रहीन क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में कड़े संघर्ष के बाद आरसीएबी अजमेर विजेता रही जबकि एनवीएस रॉयल क्लब जोधपुर की टीम उपविजेता रही।
रोटरी क्लब उदयपुर मीरा एवं राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय राजस्थान राज्य स्तरीय नेत्रहीन क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन सोमवार को महाराणा भूपाल स्टेडियम में हुआ।