काठमांडू, 04 जुलाई (कड़वा सत्य) नेपाल की राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी (आरएसपी) के अध्यक्ष रबी लामिछाने सहित पार्टी के सभी चार मंत्रियों ने गुरुवार को प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ की सरकार से इस्तीफा देंगे, जिससे अब ‘प्रचंड’ सरकार संकट में है।
आरएसपी का यह फैसला बुधवार शाम को नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी (एकीकृत मार्क्सवादी-लेनिनवादीः सीपीएन-यूएमएल) द्वारा सरकार से समर्थन वापस लेने के कुछ घंटों बाद आया है। आज इस्तीफा देने वालों में आरएसपी के अध्यक्ष रबी लामिछाने, जो उप प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के रूप में कार्य करते हैं। इनमे श्रम एवं रोजगार मंत्री डोल प्रसाद आर्यल, शिक्षा मंत्री सुमना श्रेष्ठ और युवा एवं खेल मंत्री बिराजभक्त श्रेष्ठ शामिल हैं।