मनीला, 30 सितंबर (कड़वा सत्य) एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने नेपाल में करनाली और सुदूरपश्चिम प्रांतों में जलवायु लचीलापन, जल संसाधन प्रबंधन और समुदायों की आजीविका में सुधार के लिए तीन करोड़ अमेरिकी डॉलर के वित्त पैकेज को मंजूरी दे दी है। एडीबी ने यह जानकारी सोमवार को दी।
पैकेज में एक करोड़ डॉलर का रियायती ऋण और एशियाई विकास कोष से दो करोड़ डॉलर का अनुदान शामिल है, जो एडीबी के सबसे गरीब और सबसे कमजोर विकासशील सदस्यों को अनुदान प्रदान करता है।