काठमांडू, 30 मार्च (कड़वा सत्य) नेपाल के चितवन जिले में शनिवार सुबह एक टैक्सी के त्रिशूली नदी में गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई और एक लापता हो गया।
जिला पुलिस के प्रवक्ता श्री भंडारी ने चीन की न्यूज एजेंसी शिन्हुआ को बताया, “पांच शव ब द कर लिए गए हैं और लापता व्यक्ति की तलाश जारी है।”
उन्होंने बताया कि मृतकों में एक चालक है और अन्य करीबी रिश्तेदार हैं, जो देश की राजधानी काठमांडू में एक समारोह शामिल होकर लौट रहे थे।
उल्लेखनीय है कि नेपाल में हर साल खराब सड़क की स्थिति, कठिन इलाके, ओवरलोडिंग और तेज गति के कारण यातायात दुर्घटनाओं में सैकड़ों लोग अपनी जान गंवा देते हैं।
संतोष
कड़वा सत्य