कोलकाता, 29 सितंबर (कड़वा सत्य) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार को दावा किया कि नेपाल से कोशी नदी ने उत्तर बंगाल के कुछ जिलों को जलमग्न कर दिया है।
बागडोगरा जाने से पहले शहर के हवाई अड्डे पर संवाददाताओं से बात करते हुए सुश्री बनर्जी ने कहा कि त्योहारों से पहले कोशी नदी का पानी उत्तर बंगाल के जिलों को प्रभावित कर रहा है।
उन्होंने कहा कि मालदा, दार्जिलिंग और कलिम्पोंग जिले प्रभावित हुए हैं और दार्जिलिंग और कलिम्पोंग पहाड़ियों की जीवनरेखा एनएच 10 बुरी तरह प्रभावित हुई है, जिससे यातायात बाधित हुआ है, जिसमें आवश्यक वस्तुओं का परिवहन भी शामिल है।