नयी दिल्ली 29 मई (कड़वा सत्य) हिंदुस्तान फुटबाल क्लब और नेशनल यूनाइटेड ने आज अपने महत्वपूर्ण मुकाबलों में जीत दर्ज कर डीएसए सीनियर डिवीजन लीग में पूरे अंक अर्जित किए। वहीं भारतीय वायुसेना और शास्त्री क्लब के बीच खेला गया मुकाबला 2-2 की बराबरी पर ड्रा रहा। ए डिवीजन लीग में द ड्रीम टीम ने यंगस्टर को 6-0 से धुनकर एक और धमाकेदार जीत पाई।
प्लेयर ऑफ द मैच अनमोल अधिकारी ने दो शानदार गोल जमाए। बाकी गोल रुद्रांश, हर्ष, विकास और विपुल ने बांटे।